Breaking News

25 लाख के 111 गुम हुए मोबाइल बरामद, उन्नाव पुलिस की बड़ी कामयाबी, मालिकों को सौंपे, एसपी ने किया वितरण

 

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 111 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। इन फोनों की कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा है। बता दे कि एसपी दीपक भूकर ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सभी मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे गए। पुलिस की साइबर टीम ने तकनीकी साधनों और डिजिटल ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया। IMEI नंबर ट्रैकिंग और सर्विस प्रोवाइडर्स की मदद से फोन ढूंढे गए। एसपी दीपक भूकर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य खोए हुए मोबाइल को उनके मालिकों तक पहुंचाना था। यह पहल पुलिस और जनता के बीच विश्वास को मजबूत बनाती है। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। अजय कुमार नाम के एक व्यक्ति का फोन 6 महीने पहले बाजार से चोरी हो गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फोन वापस मिलेगा। एसपी ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल खोने पर तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें। IMEI नंबर की जानकारी देने से फोन की ट्रैकिंग आसान हो जाती है। इससे खोया हुआ फोन जल्द मिल सकता है।

About Author@kd

Check Also

एस.एस राम की तरफ़ से होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव सोमवार को एस.एस राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!