ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज के समय में बदलाव किया है। जुमे की नमाज का समय एक घंटा आगे बढ़ाकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है। शहर काजी ने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी मुस्लिम भाइयों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं। बता दे कि मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने मुस्लिम समाज से प्रशासन का सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है। उन्होंने युवाओं से संयम और शांति बनाए रखने की विशेष अपील की है। जिला प्रशासन ने होली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है।



