खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । विकासखंड मिश्रित के ग्राम लोहारखेड़ा निवासी जनमेजय सिंह पुत्र रामेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम पंचायत में परशुराम के घर से रामेंद्र के घर तक तथा शैलेंद्र के घर से छोटा मुन्ना के घर तक ग्राम प्रधान काल्लो देवी के पति श्रीकृष्ण यादव द्वारा इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा था । परंतु इस इंटरलाकिंग सड़क में घटिया निर्माण सामग्री और पीला ईटों से पट्टा निर्माण कराया गया था । जो बनने के कुछ समय बाद ही टूट कर ध्वस्त हो गया है । पीड़ित का आरोप है कि ग्रामीणों के विरोध पर प्रधान पति ने इंटरलाकिंग सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया हैं । जिससे आगे की गली कच्ची ही रह गई है । बारिश के मौसम में यहां पर जल भराव और कीचड़ होने से लोगों को अपने घरों तक आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा । इस लिए शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर अधूरी पड़ी इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराए जाने की मांग की हैं ।