*रिपोर्ट मो०अहमद चुनई!*
पुरवा-उन्नाव:उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण कंट्रोल सोसाइटी लखनऊ एवं जिला क्षय रोग अधिकारी के आदेशानुसार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा आईसीटीसी सेंटर से महेश कुमार ने ग्राम असहरु में स्वास्थ्य शिविर कैम्प लगाकर जांचें की। प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार को पुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आईसीटीसी सेंटर के महेश कुमार द्वारा असेहरु गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों की एच आई वी जांचें व स्क्रीनिंग की गई और सभी को एच आई वी फैलने और बचाब के कारण बताए गए और सामाजिक लांछन व भेद भाव को दूर कर समानता व्यवहार लाने की जानकारी दी गई। वहीं कैम्प में एएनएम रंजना वर्मा व आंगनवाड़ी प्रभा रानी, सीमा आदि मौजूद रही।