Breaking News

उन्नाव के दही थाना को ISO सर्टिफिकेट, स्वच्छता और बेहतर व्यवस्था के लिए मिला सम्मान, एसपी का प्रयास लाया रंग

 

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव दही थाने को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप काम करने के लिए ISO सर्टिफिकेट मिला है। यह उपलब्धि थाना परिसर की स्वच्छता, प्रशासनिक व्यवस्था और जनसुविधाओं में उत्कृष्टता के लिए दी गई है। एसपी दीपक भूकर के नेतृत्व में थाने को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया। थाने में स्वच्छता को विशेष प्राथमिकता दी गई। बता दे कि पुलिसकर्मियों के लिए अनुशासन और जनता के प्रति सहयोगी व्यवहार पर जोर दिया गया। थाने में शिकायत निवारण प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाया गया है। जनता की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। डिजिटल रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी कैमरे और ऑनलाइन शिकायत रजिस्टर की व्यवस्था की गई है। थाने में वेटिंग एरिया, पीने का पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं विकसित की गई हैं। पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए नियमित रूप से सामुदायिक बैठकें होती हैं। एसपी दीपक भूकर ने कहा कि यह उन्नाव पुलिस की पूरी टीम के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि पुलिसिंग को जनहित में और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब थाने में शिकायत दर्ज कराना आसान हो गया है। पुलिस का व्यवहार भी पहले से ज्यादा सहयोगी हो गया है।

About Author@kd

Check Also

एस.एस राम की तरफ़ से होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव सोमवार को एस.एस राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!