ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।समाज की सुख, शांति, समृद्धि एवं कल्याण की कामना करते हुए, मऊ ग्राम की प्राचीन ऐतिहासिक “मानव पूजा”, पूर्वी_माता_मंदिर प्रांगण पर, समस्त भक्तो एवं विद्वानों की उपस्थिति में, विधिवत् वैदिक मंत्रों के उच्चारण एवं 33 कोटि देवताओं के आह्वान के साथ सुमंगल संपन्न हुई।
नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ गांव में स्थित पूर्वी माता मंदिर पर सोमवार को हर वर्ष की भांति गांव सहित क्षेत्रीय कल्याण और सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना हवन कर आए हुए लोगो को प्रसाद वितरण किया गया।मऊ गांव के राहुल मिश्रा,अखिलेश शुक्ला मनीष तिवारी ने बताया कि पूर्वी माता मंदिर पर पूर्व कई वर्षो से हर वर्ष गांव और क्षेत्रीय लोगो की सुख समृद्धि के लिए परंपरा के अनुसार हवन पूजन कराया जाता है।इस पूरे आयोजन को पंडित रमेश मिश्रा ने पूर्ण कराकर सुख समृद्धि की कामना कर आए क्षेत्रीय लोगो को प्रसाद वितरित किया।इस मौके पर मुख्य रूप से विनीत मिश्रा बाबू यादव,गुड्डू यादव,गोपाल बाजपेयी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।