(डाक्टरो ने जांच के लिये हार्ट व विसरा किया प्रिजर्व)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी गांव के देशी शराब ठेके से बीते रविवार को शराब खरीदकर पीने के बाद मजदूर पप्पू (23वर्ष) की अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद ठेके से कुछ दूर पर मौत हो गयी थी,मृतक के भाई गोपीनाथ की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था,सोमवार को मृतक के शव के पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट ना होने पर डाक्टरो ने जांच के लिये हार्ट व विसरा प्रिजर्व किया है.पीएम के बाद मृतक मजदूर पप्पू का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया,देर शाम परिजनो ने शव का अन्तिम संस्कार किया।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया मृतक मजदूर अत्यधिक शराब पीने का आदी था,सदिग्धं परिस्थितियों में ठेके से कुछ दूर पर मृत अवस्था में पड़ा मिला था,पोस्टमार्टम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट ना होने पर डाक्टरो ने जांच के लिये हार्ट व विसरा प्रिजर्व किया है।