जोड़ने हेतु हमेशा तत्पर रहना चाहिए :- प्रो.आर.के.गुप्ता
पचोर (खबर दृष्टिकोण)। स्थानीय वीर सावरकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 31 अगस्त को प्राचार्य प्रो.आर.के.गुप्ता की अध्यक्षता में विमुक्ति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य द्वारा विमुक्त,घुमक्कड़ एवं अर्द्व घुमक्कड़ जनजाति समुदाय के लोगां के लिए विभाग द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी। महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो. डी.सी.भूरिया द्वारा उक्त जनजातियों के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रधानमंत्री आवास
योजना, बस्ती विकास योजना, समेकित छात्रवृत्ति योजना, छात्रावास आश्रम योजना, निःशुल्क जाति प्रमाणपत्र, सिविल सेवा सर्विस में प्रारंभिक मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्युव से चयनित होने पर दी जाने वाली प्रोत्साहन र राशि व विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी साथ ही नवभारत साक्षरता मिशन अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को साक्षर करने हेतु विद्यार्थियों को अक्षरसाथी बनकर अषिक्षितों को साक्षर करने हेतु व्याख्यान देकर प्रेरित किया।कार्यक्रम को राजनिति विभाग के रविन्द्र मेवाड़ा द्वारा संचालित किया गया तथा आभार प्रदर्शन विनोद अहिरवाल द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्यामें विद्यार्थी व महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहा।



