Breaking News

केन्द्रीय पुलिसकर्मी को हनीट्रैप का शिकार बना वसूले गए साढ़े पांच लाख रूपये |

 

खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में 93वीं सीआरपीएफ कैम्प में तैनात एक कांस्टेबल से एक युवती वीडियो काल कर अपने झांसे में फांस अश्लील अवस्था में वीडियो रिकार्डिंग कर लिया जिसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी दे पैसो की मांग की गई | सिपाही ने अपनी इज्जत को बचाने के लिए साढ़े पांच लाख रूपये भी दिए लेकिन कॉलर और पैसो की मांग करते रहे जिसपर सिपाही ने नंबर के आधार पर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |

 

आशियाना थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि आशियाना में 93वीं सीआरपीएफ कैम्प में कांस्टेबल पद पर कार्यरत सहजनवां जनपद गोरखपुर निवासी अवनीश कुमार दुबे पुत्र अवधेश दुबे के मुताबिक बीते 19 जुलाई को उनके पास रात्रि समय एक वीडियो काल आया जिसे उन्होंने रिसीव कर लिया था कालर युवती थी जो उनको अपने अश्लील बातो में फंसा उन्हें उत्तेजित कर दिया और रिकार्डिंग बना ली जिसके पश्चात वीडियो वायरल करने की धमकी दे उनसे चालीस हजार रूपये का मांग किया जिस मांग को उन्होंने पूरा कर दिया जिसके दो दिन बाद उनके पास एक दुसरे नंबर से फोन आया कालर ने अपना परिचय सीबीआई का पुलिस अफसर बताया और कहा कि तुम्हारा एक वीडियो चैनल पर चल रहा है जिसे डिलीट कराओ | आरोप है जब उसने यूट्यूब चैनल के नंबर पर संपर्क किया तो वीडियो डिलीट करने के एवज में उससे साढ़े छ लाख रूपये की मांग की गई अपनी लोकलाज बचाने के लिए पीड़ित सिपाही ने चैनल को साढ़े पांच लाख रूपये दिए इसके बावजूद भी दो लाख रुपयों का और मांग किया जा रहा है | जिसपर पीड़ित सिपाही ने ब्लैकमेलरो से तंग आकर स्थानीय थाना आशियाना पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!