(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। 5 दिन पूर्व सराफा की दुकान पर टप्पेबाजी कर 1.75 ग्राम सोने की बाली गायब करने वाली महिला का पता लगाने में मसौली पुलिस पूरी तरह नाकाम दिख रही है। जबकि पीड़ित दुकानदार ने मसौली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज आदि उपलब्ध करा दिया है। जिसमें महिला अपने साथ आए एक युवक को बाली देते हुए दिखाई दे रही है। थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला कटरा निवासी निसार वारिस आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत कर्मचारी हैं। उन्होंने मसौली मुख्य बाजार में हाजी ज्वेलर्स के नाम से अपनी दुकान खोल रखी है। गत 6 मार्च को दो महिला एवं एक पुरुष दुकान में आए, और ज़ेवर दिखाने को कहा। ज़ेवर देखने के बाद दोनों महिलाएं मां को बुलाकर लाने की बात कहते हुए दुकान से चली गई। दुकानदार जब जेवर दराज में रखने लगा, तो उसमें से 1.75 ग्राम सोने की एक बाली गायब देख उसके होश उड़ गए। दुकानदार ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें एक महिला साथ आए पुरुष को बाली पकड़ाते हुए दिख रही थी। दुकानदार ने बताया कि उक्त महिला ने अपने को बड़ा गांव निवासी बताया था। पीड़ित दुकानदार ने 7 मार्च को ही मसौली थाने पर चोरी की तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक न तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की, और न ही अब तक कोई कार्यवाही की है।



