Breaking News

उन्नाव में उज्ज्वला योजना की बड़ी सफलता, 3.39 लाख से अधिक परिवारों को मिला गैस सब्सिडी का लाभ, सी डी ओ ने किया वितरण

 

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने एक नया मुकाम हासिल किया है। जिले में 3 लाख 39 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिला है। मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने लाभार्थियों को सब्सिडी राशि वितरित की। बता दे कि योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन और सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य है गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना। साथ ही धुएं से होने वाली बीमारियों से उनका बचाव करना है। सीडीओ मीणा ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा ने कहा कि इस योजना से गरीब महिलाएं अब स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण में खाना बना पा रही हैं। एक लाभार्थी सीता देवी ने बताया कि पहले लकड़ी और कोयले पर खाना बनाने में काफी परेशानी होती थी। अब मुफ्त गैस कनेक्शन और सब्सिडी मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।

About Author@kd

Check Also

एस.एस राम की तरफ़ से होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव सोमवार को एस.एस राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!