Breaking News

बेखौफ चोरों ने पत्रकार के घर से कर ली बाइक चोरी, क्षेत्र में सनसनी

 

 

क्षेत्र में चोरी की बढ़ रही घटनाएं जिनमें बाइक, मोबाइल व घरों में चोरी की घटनाओं से लोग परेशान

 

खबर दृष्टिकोण ब्यूरो

 

कुशीनगर। जिले के थाना तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर 14, चंद्रशेखर आजाद नगर में चोरी की एक वारदात सामने आई है। दरअसल संवाददाता अहमद हुसैन की बाइक (यूपी 57 वाई 4569, हीरो पैशन प्रो) घर के बरामदे से ही चोरी हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।पीड़ित पत्रकार ने बताया कि रोज की तरह रात में उन्होंने अपनी बाइक घर के दरवाजे पर खड़ी की और सोने चले गए। सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब थी। अपने घर में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो रात्रि करीब 2 बजे दो चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल लेकर जाते हुए दिखाई दिया। आसपास तलाशने और मोहल्ले के लोगों से पूछताछ करने के बाद भी जब बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग इसे एक साधारण चोरी की घटना मानने को तैयार नहीं हैं। कई लोगों का कहना है कि पत्रकार के घर चोरी होना यह साबित करता है कि चोर किसी की पहचान नहीं देखते, उनका मकसद सिर्फ चोरी करना होता है।

घटना से आहत पत्रकार अहमद हुसैन ने स्थानीय थानाध्यक्ष को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बाइक की बरामदगी और चोर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की भी अपील की है। मामले पर तमकुहीराज थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है और पुलिस टीम जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोर की पहचान की जा सके।

About Author@kd

Check Also

हरिवंशखेड़ा गांव में मानको को दरकिनार कर खोला गया मुर्गी फार्म,लोग परेशान

  ग्रामीणो का आरोप मानको को दरकिनार कर बस्ती से सटाकर खोला गया मुर्गी फार्म,एसडीएम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!