Breaking News

भारी संख्या में अजगर देख मचा हड़कंप , वन विभाग ने रस्क्यू कर दस अजगर भेजा

खबर दृष्टिकोण |

लखनऊ। बिजनौर क्षेत्र में सोमवार को अचानक एक साथ कई अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। इतने सारे अजगर देखने के लिए कुछ देर में ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने 10 अजगर पकड़े हैं। इनमें से कुछ बाहर और कुछ भारी भरकम बिल में घुसे थे। सरोजनीनगर वन रेंज की बीट प्रभारी प्रीति त्रिपाठी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 9 बजे बिजनौर के नटकुर गांव में रहने वाला पंकज अपने खेत से वापस घर लौट रहा था। तभी गांव से कुछ दूर किसान पथ स्थित सड़क के पास उसे एक साथ कई अजगर दिखाई पड़े। जिससे वह दहशत में आ गया और वहां से डर कर काफी दूर भाग खड़ा हुआ। उसने इसकी सूचना गांव वालों को दी। कुछ देर में ही अजगर देखने के लिए गांव वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। बाद में इसकी सूचना सरोजनीनगर वन रेंज कार्यालय में दी गई। इसके बाद बीट प्रभारी प्रीति त्रिपाठी और फारेस्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर झाड़ियों के पास घूम रहे पांच अजगर पकड़कर बोरी में भर लिए। रेस्क्यू के दौरान कुछ अजगर भारी भरकम बिल में घुसे दिखाई पड़े। तब एक-एक करके टीम ने उन्हें भी बाहर निकाला। प्रीति त्रिपाठी के मुताबिक टोटल यहां 10 अजगर पकडे गए हैं। इसमें 9 इंडियन रॉक पॉइथन और एक कॉमन वुल्फ स्नेक है। इसमें से सबसे छोटे अजगर की लम्बाई करीब 7 फीट और सबसे बड़े अजगर की लम्बाई लगभग 17 फीट है। बाद में पकड़े गए सभी अजगरों को कुकरैल जंगल में छोड़ दिया गया।

About Author@kd

Check Also

उत्साह के साथ मनाया गया केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल दिवस 

  ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता सोनू   लखनऊ।लखनऊ आशियाना पॉवर हाउस बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!