(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी…. खुद को पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर फ्रॉड के मामले में जिले की साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3,76,008 रूपये की धनराशि को वापस कराया है। दरअसल साइबर सेल, को ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र हुआ था, जिसमें आवेदक देवा थाना क्षेत्र के बरठीं के रिषी कुमार को साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी नंबर से कॉल कर खुद को पुलिस और सीबीआई का अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर रुपये फ्रॉड होने का उल्लेख किया गया। इस संबंध में थाना साइबर क्राइम थाने पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। संदर्भित प्रकरण में साइबर क्राइम सेल द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट/बैंको से पत्राचार कर मुक़दमा उपरोक्त से सम्बंधित धनराशि 3,76,008 रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम सेल द्वारा 01 जनवरी से अब तक कुल बीस पीड़ितों का 18,12,649 पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराया जा चुका है।



