खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ|उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,
सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण कार्य कोससमय पूरा किया जाय, सर्वेक्षण को कोई भी पात्र छूटना नहीं चाहिए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि कोई भी अपात्र का चयन न होने पाये। सर्वेक्षण कार्य पूरी निष्पक्षता, प्रतिबद्धता व पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाय। निर्देश दिए हैं कि सर्वेक्षण तीव्र गति से किया जाय। सर्वेक्षण कार्य में किसी तरह की शिकायत और शिथिलता को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये है। उप मुख्यमंत्री के कहा है कि हर आवासविहीन परिवार को पक्की छत मिले, यह सरकार का लक्ष्य है। अतएव सर्वेक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कराया जाय। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण का कार्य पूरे प्रदेश में प्रचलन में है। सर्वेक्षण कार्य 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना है।आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को इस आशय के निर्देश निर्गत किये गये है कि सर्वेक्षण कार्य समय से पूरा कराया जाय। सर्वेक्षण के सम्बन्ध में शासन एवं आयुक्त, ग्राम्य विकास स्तर से जनपदो को नियमित निर्देश दिये जा रहे है तथा इसका अनुश्रवण एवं समीक्षा भी की जा रही है।इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर-1800-180-4042 भी जारी किया गया है, जिस पर सर्वेक्षण से सम्बन्धित किसी भी समस्या के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



