Breaking News

राजस्थान में दलित बच्चे की पिटाई से मौत पर जताया आक्रोश -वाल्मीकि महासभा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 

कोंच(जालौन):गत दिनों पूर्व राजस्थान के जालौर जनपद में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल द्वारा स्कूल में रखे घड़े में से पीने हेतु पानी भर लेने पर शिक्षक द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई किये जाने और पिटाई से उसकी उपचार दौरान मौत हो जाने पर दलित समुदाय आक्रोशित हो उठा है।

भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा के झाँसी मंडल उपाध्यक्ष दीपू पेंटर, जिलाध्यक्ष नारायण सिंह सतोह व नगर अध्यक्ष नरेंद्र आगवान के संयुक्त नेतृत्व में महासभा सदस्यों ने मंगलवार को इस मामले को लेकर तीन सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सम्बोधित एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को सौंपा।सौंपे गये ज्ञापन में महासभा सदस्यों ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव काल में इस प्रकार की घटना घटित होना निंदनीय व दुःखद है और इस घटना से समूचा दलित समाज आक्रोशित है।महासभा सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से मारपीट के आरोपी शिक्षक को अ अविलंब गिरफ्तार कर उसे आजीवन कारावास की सजा देने, मृतक विद्यार्थी के परिजनों को पुलिस सुरक्षा मुहैय्या कराये जाने व क्षति पूर्ति के तहत एक करोड़ की धनराशि दिए जाने की मांग की है।महासभा सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उक्त सभी मांगें नहीं मानी गई तो सभी अलग अलग दलित संगठनों को एकजुट कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन सिंह, शैलेन्द्र, राजकुमार, भरतलाल, ऋतिक, अजय, श्यामजी, दिलदार, पप्पू, सुनील, अमित आदि सदस्य शामिल रहे।

वहीं इससे पूर्व सोमवार की रात बहुजन समाज के बैनरतले दलित समुदाय के लोगों ने चंदकुआँ स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई स्मारक पर कैंडिल जलाकर मृतक विद्यार्थी इंद्र कुमार मेघवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर बसपा नेता जितेंद्र राय,वाल्मीकि महासभा के मंडलीय उपाध्यक्ष दीपू पेंटर, नगर अध्यक्ष नरेंद्र आगवान,भीम आर्मी नेता अखंड प्रताप सिंह,नीरज चौधरी,आशीष कुदरा, किंग साहब,दीपेश, अमन आदि शामिल रहे।

About Author@kd

Check Also

सौतेल पिता की डांट से नाराज होकर घर से भागी थी किशोरियां,सकुशल बरामद

    (मोहनलालगंज पुलिस ने दोनो किशोरियो को सकुशल बरामद कर परिजनो को सौंपा) ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!