Breaking News

कई मसाजिद में खत्म हुई तरावीह, देखते ही बना माहौल, बटी मिठाई, बिस्किट और चाय, फोटो ऑपोरचिनिटी भी रही

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… शहर की कई मसाजिद में सोमवार 9वें रमजान को तरावीह मुकम्मल हो गई। इस मौके पर मसाजिद के बाहर तरावीह पढ़ने वालों और आम लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए थे। जिन मसाजिद में तरावीह मुकम्मल हुई वहां और उन मोहल्लों में जश्न सा माहौल नजर आया। लोगों के खाने पीने के भी खूब इंतजाम रहा। मिठाइयां बांटी गईं और गिफ्ट भी तकसीम किए गए। सियासी लोग भी इस ऑपचोरनिटी को कैश कराने में पीछे नहीं रहे। इसलिए खत्म तरावीह का ये माहौल फोटो ऑपारचूनिटी भी बना रहा। लोगों ने खूब फोटो खिंचाईं और उनसे सोशल मीडिया की दीवारें अपनी हस्ब मालूमात रंग दीं। वॉट्स एप ग्रुप्स तो इन फोटों और पोस्ट से भर गए। सोशल मीडिया के जराए के मुताबिक शहर के सट्टी बाजार स्थित शाही कारखाने वाली मस्ज़िद में सोमवार को कुरान पाक मुकम्मल होने पर कमेटी के सदर जनाब हाजी अहमद साहब ने मस्जिद कमेटी के जिम्मेदारों सहित नमाजियों के साथ छोटे-छोटे मासूम बच्चों को बड़ी तादाद में बालूशाही, पेटीज, बिस्किट, पानी तक्सीम कीं। शहर की कई मसाजिद में सोमवार को तरावीह मुकम्मल हुई। सट्टी बाजार शाही मस्जिद, सिटी चौकी के सामने मदरसे वाली बड़ी मस्जिद, दर्पण टॉकीज के सामने एक मिनारा मस्जिद, भितरी खजूर वाली मस्जिद, पीरबटावन गौसिया मस्जिद, बेगमगंज मरकज मस्जिद तरावीह मुकम्मल होने पर अलग ही माहौल था। पीरबटावन के सभासद ताज बाबा राईन ने शनी मंदिर पानी टंकी के पास हजारों नमाजियों पर फूल बरसाकर इस्तकबाल किया और बड़े पैमाने पर कश्मीरी चाय, बिस्कुट का इंतजाम किया। उन्होंने सभी भाइयों से अपील की होली रंगो का त्यौहार है, जो इस बार रमजान शरीफ में जुमे के दिन पड़ रहा है। आप सब से गुजारिश है अपने-अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज़ अदा करें। रंग खेले जाने के समय आप लोग बे मकसद घरों से ना निकले, हम सब मिलकर भाई चारे और मोहब्बत का पैगाम दें। सदर विधायक सुरेश यादव के साथ नगर पालिका परिषद नवाबगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा ने हासिल कारी मौलाना व तमाम नमाजियों सहित मोहर्रम कमेटी के संरक्षक किसान नेता शोएब रैम की को अंग वस्त्र के साथ माला फूल पहना कर इस्तग़बाल किया। इस मुकद्दस मौके पर खलील राइन, मुजीमुद्दीन अंसारी सभासद, आदिल अंसारी सभासद, मोहम्मद तैयब उर्फ बब्बू पूर्व सभासद, मोहम्मद आसिफ एडवोकेट पूर्व सभासद, असगर अली, ताज मोहम्मद, भुल्लू चौधरी, नासिर राइन, सरताज राईन,खुर्शीद राईन, जावेद लड्डन, सैफ राइन, शकील आदि बड़ी तादाद में लोगों ने कश्मीरी चाय का लुत्फ उठाया।

About Author@kd

Check Also

विकास परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री किस बात पर हुए नाराज, क्या दिए निर्देश

        (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… नगर पंचायत रामसनेहीघाट सभागार में मंगलवार को प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!