(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले की कुर्सी पुलिस टीम ने 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बैट्री, पटिया, शटरिंग पाइप व नकदी आदि सामान एवं घटना में प्रयुक्त 03 अदद वाहन बरामद किए हैं। आपको बता दें कि जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को कुर्सी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से 07 शातिर चोरों कृष्णा रावत पुत्र नरेश, गुलफाम, कुतुबद्दीन पुत्रगण कमरूद्दीन निवासीगण ग्राम अंसार नगर थाना कुर्सी, संदीप पुत्र सतीराम, पप्पू यादव पुत्र राम स्वरूप यादव निवासीगण ग्राम बहरौली थाना कुर्सी, आसिफ और राशिद पुत्रगण एनुलहक निवासी ग्राम अनवारी थाना कुर्सी को कुर्सी के इण्डस्ट्रीयल एरिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से चोरी के 10 अदद बैट्रा, 3 अदद पटिया ट्रैक्टर, 6 अदद पाइप सटरिंग, 17,200 रूपये नकद, 6 अदद मोबाइल फोन, 15 अदद रिंच व घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकप UP 32 NN 5982, दो अदद मोटर साइकिल स्पेलन्डर नं UP 32 NV 6351 व पैशन नं0 UP 32 HD 6239 बरामद किया गया। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण गांव-कस्बों में रेकी करने के पश्चात चिन्हित घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर व डम्फरों से सामान चोरी की घटना कारित करते हैं एवं चोरी के सामान को कबाड़ियों (राशिद एवं आसिफ) के दुकान पर सस्ते दामों में बेच देते है। अभियुक्तगण ने 1 दिन पूर्व थाना कुर्सी क्षेत्र के ग्राम बहरौली में घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से बैट्री चोरी किए थे एवं 02-03 दिन पूर्व अनवारी अण्डर पास सर्विस लेन पर खड़े डम्फरों से कई बैट्री चोरी किए थे, जिसके सम्बन्ध में थाना कुर्सी पर केस पंजीकृत है।



