खबर दृष्टिकोण विकास दीक्षित
*संसारपुर खीरी* होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण कस्बा संसारपुर के जामा मस्जिद मौलाना सहित सभी मस्जिदों के इमाम और मौलानाओं ने नमाज का समय बदल दिया. यह फैसला हिंदू-मुस्लिम एकता और सौहार्द को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि दोनों समुदाय बिना किसी परेशानी के त्योहार मना सकें इसलिए नमाज के समय में बदलाव किया गया है.जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिद के इमाम ने इस संबंध में एक वीडियो एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि 14 मार्च को होने वाली जुमे की नमाज का समय दोपहर 12:30 बजे से बदलकर 2:00 बजे कर दिया गया है। मौलाना साजिद ने सभी से त्योहार को आपसी मेलजोल के साथ मनाने की अपील की है। संसारपुर की अन्य मस्जिदों के इमाम सुहैल अहमद, इस्तिकार कासमी, फकरूल हसन और समसुल हसन ने भी वीडियो संदेश के जरिए सभी धर्मों के त्योहारों पर शुभकामनाएं दी हैं और आपसी भरे भाईचारे की मिशाल पेस की है।



