Breaking News

ओपन माइक नवोदित कवियों के उत्साह वर्धन का माध्यम है – विजय तन्हा 

 

 

मनोदशा दर्शन द्वारा ओपन माइक विशाल कवि सम्मेलन संपन्न

खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू 

  मोहम्मदी खीरी:- प्रदेश की साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं स्वास्थ्य में सक्रिय संस्था मनोदशा दर्शन के तत्वाधान में कारवां स्टूडियो पिकनिक स्पॉट रोड, लखनऊ में ओपन माइक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार/हास्य कवि विजय तन्हा ने की व मुख्य अतिथि सरिता कटियार सदाबहार, विशिष्ट अतिथि गीता खत्री, जितेन्द्र कुमार एवं मयंक कुमार कन्नौजिया थे।

  कवि सम्मेलन का कुशल संचालन कुलदीप सिंह ने किया।

कवि सम्मेलन का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

  वाणी वंदना के उपरांत शिवपूजन, महेश गुप्ता महेश, शशि नारायण, राम राज भारती, वैशाली वर्मा, हर्षित द्विवेदी, सरोजनी नंदन अनंत, प्रवीण कुमार शुक्ल गोबर गणेश, हिमांशु सक्सेना अर्श लखनवी, रिंकी कश्यप, डॉक्टर अनुराधा पांडेय, अमर सिंह, अनीता सिन्हा, भारती पायल, डॉक्टर तारिका सिंह, निर्भय गुप्त, एच.ताजुब, डॉक्टर चंद्रावती, विपिन भारती, नीलम दीक्षित, खामोश नगरामी, अंकुर वर्मा बालकवि निर्भय गुप्ता, एवं अमित श्रीवास्तव आदि ने अपने गीत, गजल, छंद एवं मुक्तकों से सबको भाव विभोर करते हुए मंत्र मुग्ध कर दिया। 

    कवियों की कविताओं पर श्रोताओं द्वारा करतल ध्वनि से सभी कवियों का उत्साह वर्धन किया गया। 

    वरिष्ठ साहित्यकार/ हास्य कवि विजय तन्हा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मनोरमा दर्शन संस्था द्वारा वरिष्ठ कवियों के साथ नवोदित कवियों को भी सम्यक रूप से माइक मंच देने को सराहनीय कदम बताया और कहा ओपन माइक नवोदित कवियों के उत्साह वर्धन का माध्यम है। उन्होंने कहा इससे कविता की विरासत अगली पीढ़ी तक पहुंच कर सुरक्षित एवं संवर्धित होती जाएगी, उन्होंने कवियों द्वारा प्रस्तुत की गई कविताओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और बेहतरीन रचना पाठ कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

अंत में संस्था के संस्थापक कुलदीप सिंह, सरिता कटियार, विजय तन्हा ने सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!