मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत लखनऊ -रायबरेली हाइवे पर स्थित पावर हाउस के निकट एक तेज रफ्तार वाहन ने एक महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। महिला की शिकायत पर मोहनलालगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में रहने वाली श्रीमती शारदा देवी पत्नी स्वर्गीय खिन्नी लाल किसी जरूरी काम से पावर हाउस के बगल से होते हुए मोहनलालगंज कस्बे जा रही थी कि तभी पावर हाउस के पास मुड़ते ही लखनऊ- रायबरेली हाइवे पर लखनऊ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शारदा देवी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गईं। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे के मुताबिक महिला की शिकायत पर मोहनलालगंज पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज कर वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
