मिश्रित सीतापुर
लाखों रुपयों की संपति चोरी कर चम्पत हो गए चोर।
जानकारी के मुताबिक ग्राम फुलरूवा निवासी मुन्नालाल पुत्र बाबूराम , सत्यराम पुत्र करन के घरों को बीती रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाकर पीछे की दीवाल से चढ़कर घर में दाखिल हुए । और कमरे का ताला तोड़कर बक्से उठा ले गए । ग्रह स्वामी मुन्नालाल ने अज्ञात चोरो का पीछा भी किया । तो चोरो ने मुन्नलाल के ऊपर फायर झोंक दी। फायर की आवाज सुनकर काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए परन्तु रात के अधेरा का फायदा उठाकर अज्ञात चोर भागने में सफल रहे । सुबह ग्रामीणों ने जब छान बीन की तो गन्ने के एक खेत में बक्से का ताला टूटा हुआ तथा कुछ सामान बिखरा पडा़ मिला । सुबह पीड़िता ग्रह स्वामियों ने घटना की जानकारी पीआरवी 112 नम्बर पुलिस को दी । मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने खेतों में बिखरा पडा़ समान ग्रह स्वामियों के घर मे रखवा दिया । और कोतवाली में घटना की तहरीर देने की बात कही है । जिससे दोनो ग्रह स्वामियों ने घटना की तहरीर प्रभारी निरीक्षक को देकर अज्ञात चोरों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।
