खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू
मोहम्मदी खीरी। आगामी मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से लखीमपुर खीरी जनपद के थाना उचौलिया परिसर में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मोहम्मदी सर्किल के क्षेत्राधिकार अरुण कुमार सिंह, तहसीलदार अरुण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान तेज तर्रार व कर्मठ थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह भी अपनी समस्त स्टाफ के साथ मौजूद रहे और लोगो को ब्रीफिंग करते रहे, त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने, क्षेत्र की समस्या व उसका निस्तारण कराने में जुटे नजर आए। मोहम्मदी क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बैठक में कहा, सभी पर्व और त्योहार भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाए जाएं। किसी भी तरह की नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ताजिया की ऊंचाई सीमित रखने और उसे परंपरागत रूट से ही निकालने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र से आए सभी संभ्रांत लोगों और ग्राम प्रधानों का आभार भी जताया। बैठक में ताजियादार,मौलवी और धर्मगुरु समेत नगर व क्षेत्र के संभ्रांत लोग शामिल रहे। सोमवार को मोहर्रम त्योहार को लेकर उचौलिया थाने में थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने पीस कमेटी की बैठक की। तहसीलदार अरुण कुमार ने त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण ढंग के साथ मनाने की अपील की। थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार में माहौल बिगाड़ने वालो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक के दौरान अध्यक्षता के रूप में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह, तहसीलदार अरुण कुमार, इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह, क्षेत्र में समाजसेवा कर रहे समाजसेवी डॉ. संजीत सिंह सनी, जेबीगंज जेई शिव प्रकाश जोशी, पत्रकार केके भार्गव, सलमान खान शानू, कामरान, चन्दन गुप्ता, जीतू भार्गव, रोहित, गौरव मिश्रा, कामरान मिर्ज़ा, क्राइम इंस्पेक्टर बदन सिंह, दीवान राजीव कुमार, विनोद गुप्ता, विवेक आदि तमाम थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
