Breaking News

गाँव के कई प्रधानों ने ज्ञापन बीडीओ को ज्ञापन दिया

 

गाँव के कई प्रधानों ने ज्ञापन बीडीओ को ज्ञापन दिया

प्रधान पहाड़गाँव ने कुछ पत्रकारो द्वारा झूठी शिकायत की भी बात लिखी

लाल सिंह यादव तहसील संवाददाता कोंच जालौन

कोंच(जालौन) आज गुरुवार को कोंच ब्लॉक के तमाम प्रधानों ने कोंच के बीड़ीओ सर्वेश कुमार रवि को ज्ञापन देकर अवगत कराया है ग्राम पंचायत पहाड़गाँव मे गोवंशज गोशाला मे सरंक्षित है लेकिन कुछ गाँव आराजक तत्व और कुछ पत्रकारो द्वारा झूठी शिकायत कर गाँव के प्रधान कपिल देव को परेशान कर पैसो की मांग की जा रही है ग्राम पंचायत बोहरा मे 2019 से गोशाला संचालित होती आ रही थी लेकिन पानी का भराव होने के कारण गोशाला को ग्राम पंचायत बरोदा कलां स्थांतरित कर दी गई थी लेकिन ग्राम पंचायत बोहरा मे गोशाला से टीन शेड 2024 मे लग गया था जिसका भुगतान अभी तक हो पाया है ग्राम पंचायत असुपुरा मे संचालित गोशाला मे दो केयर टेकर तेनात है जो की छह हजार रुपये मे कार्यरत है उक्त मानदेय पर संतुष्ट नही है क्रपया मानदेय बढ़ाने की कृपा करे जो ग्राम निधि से सम्भव नही है ग्राम पंचायत जुझारपुरा मे गोशाला मे भूसा घर व नेपियर घास के लिये जाली फेंसिंग कराने की कृपा करे छोटी ग्राम पंचायत होंने के कारण यहाँ ग्राम निधि की किस्त का बजट कम है कृपया मनरेगा द्वारा कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की जावे ग्राम पंचायत बरोदाकलां मे विद्युत पोल की जरूरत है विद्युत विभाग से दो पोल की आपूर्ति करवाई जावे ग्राम पंचायत कूड़ा मे गोवँशज की संख्या एक सो सत्तर है जो एक टीन शेड के नीचे उनका ठहराब नही हो पा रहा है कुछ गो वँशज खुले आसमान के नीछे रहने को मजबूर है ऐसी स्थिति मे और टीन शेड की स्वीकृति प्रदान की जावे जिन ग्राम पंचायतो मे गोशाला संचालित है दो माह सर्दी का मौसम है सर्दी से बचाने के लिए गोशाला मे जाली के लिये अलग अलग से कोई पैसा नही आता है कृपया अलग से पैसा निर्गत किया जावे समस्त ग्राम पंचायतो मे टी ए तकनीकी सहायक द्वारा नये मनरेगा के कच्चे पक्के कार्यो के स्टीमेट बनवाये जाने जावे इस अवसर पर ग्राम प्रधान सामी आनन्द पचौरी ग्राम प्रधान चमेड हनुमन्त सिंह कुशवाहा प्रधान पहाड़गाँव कपिल देव राजपूत प्रधान अटा कृष्ण कांत व्यास प्रधान गेंदोली अपूर्वा गुर्जर प्रधान नरी सिधार्थ प्रधान कुदारी विनीत राठौर प्रधान कुदरा रविंद्र पाल प्रधान गुमावली विजय कुमार प्रधान श्री धर प्रेम वती मीनू देवी अमर सिंह कुसुम लता योगेंद्र राम जी गोपाल दास प्रयंका विजय कुमार सहित कई प्रधान मौजूद रहे

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!