खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कदौरा जालौन
नगर में शनिवार को शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख एवं हिंदूवादी संगठन के संरक्षण में हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए यात्रा निकाली गई। इस दौरान हिंदुओं को एकजुट रहने का मंत्र दिया शिव शक्ति अखाड़े के प्रमुख तथा महामंडलेश्वर मधुराम शरण शिवा द्वारा पूरे प्रदेश में हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत व नगर में सशस्त्र सन्यासी यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा शनिवार को दोपहर नगर के कान्हा गोशाला पहुंची इस दौरान युवाओं ने उनका स्वागत किया। सभासद अंकित कुमार,मंडल अध्यक्ष हेमंत साहू,पूर्व प्रधान गौरव उपाध्याय की मौजूदगी में यात्रा कान्हा गोशाला से बड़ी माता मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बस स्टैंड,बेरी रोड,रामजानकी मंदिर,रामलीला मैदान होते हुए बड़ी माता मंदिर में समाप्त हो गई। समापन के दौरान अखाड़ा प्रमुख ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्र बगैर हिंदू राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसीलिए अगर यह इच्छा पूरी करनी है, तो क्षेत्र के कुछ युवाओं को साथ-साथ सन्यासी के रूप में अपना जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित करना पड़ेगा, तथा हर हिंदू को एकजुट होकर हिंदू राष्ट्र की मांग करना है। तभी आगे चलकर हमारा राष्ट्र हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। उन्होंने साथ में यह भी कहा की जात-पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई का नारा देते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया। इस यात्रा का हिंदू संगठनों के द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। इस दौरान यात्रा में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस कर्मियो के अलावा प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह मौजूद रहे। यात्रा में कुलदीप प्रणामी,मोहन सिंह,नवनीत मिश्रा,सोमसिंह,छोटू,अभिषेक शुक्ला,अनूप बाबा,शशिकांत निराला सहित बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोग शामिल रहे।
