Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

 

मोहनलालगंज लखनऊ।    निगोहा थाना अंतर्गत एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका मिला जानकारी के अनुसार निगोहा थाने के पीछे एक मैदान में मंगलवार की सुबह लखनऊ के एक मॉल में काम करने वाले युवक अभय शुक्ला 23 वर्ष का शव पेड़ के सहारे रस्सी के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला । ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को उतारा मृतक के पास मिले मोबाइल और दस्तावेजों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे निगोहा के भगवानपुर निवासी मनोज शुक्ला ने शव की शिनाख्त अपने बेटे अभय के रूप में की उन्होंने बताया कि बेटा कृष्णा नगर स्थित एक मॉल में नौकरी करता था वह सोमवार सुबह नौकरी पर जाने के लिए घर से निकला था देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो मनोज ने बेटे अभय को फोन किया तो उसने बताया वह आज घर नहीं आएगा दोस्तों के साथ उनके घर पर रुकेगा इसके बाद जब घर वालों ने फोन मिलाया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला मृतक अभय के पिता ने आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने ही शराब पीने के बाद बेटे की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर फंदे से लटका दिया है निगोहा प्रभारी इंस्पेक्टर नंदकिशोर ने बताया कि मृतक के पिता ने हत्या कर शव लटकाने की बात कही है तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!