खबर दृष्टिकोण शाहजहांपुर।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत
नाबालिग बालक उम्र करीब 12 वर्ष जो ट्रेन से रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर आया था को उप निरीक्षक करुणेश चंद्र शुक्ला, महिला हेड कांस्टेबल सुनीता देवी,कॉन्स्टेबल विनय कुमार व कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार द्वारा पूछा गया तो बालक ने बताया कि
घर से नाराज़ होकर निकलना बताया,बालक को थाना कार्यालय में लाकर उसके माता पिता का नाम पता ज्ञात कर पिता उदय कुमार पुत्र भोलूराम निवासी जिला सोनभद्र को जानकारी देकर रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर पर बुलवाकर सीडब्ल्यूसी के सहयोग से सुपुर्द किया गया, अपने पुत्र को सकुशल पाकर बालक के पिता उदय कुमार ने थाना जीआरपी शाहजहांपुर की भूरी भूरी प्रशंसा की l
