खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
गोपालगंज(बिहार)। चार दशक से बंद पड़ी हथुआ स्थित नटवर डालडा फैक्ट्री परिसर में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। इससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। फैक्ट्री के खाली पड़े परिसर में बड़े-बड़े घास, झाड़ियां व पेड़ उग आए हैं। इससे आग की लपटे और तेज हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल के वाहन ने आग पर काबू पाया।
इस दौरान यातायात भी बाधित रहा।
बताया जा रहा है कि बंद पड़े डालडा फैक्ट्री परिसर के पश्चिमी छोर पर कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर आग लगा दी। आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। जिसकी सूचना के बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग की लपटों और धुएं के कारण मीरगंज-हथुआ मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया। करीब दो घंटे तक मीरगंज-हथुआ मुख्य पथ पर यातायात बाधित रहा।
