लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला खाताधारक को टेलीग्राम ग्रुप द्वारा टास्क पूरा करने पर कमीशन का प्रलोभन दे कई बार में दो लाख अस्सी हजार यूपीआई द्वारा ट्रांसफर करा हड़प लिए जिसपर पीड़िता ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
पीजीआई थाना क्षेत्र के सैनिक नगर तेलीबाग निवासी विन्धया सिंह पुत्री अवनीश सिंह के मुताबिक वह अपना बैंक खाता कोटक महिंद्रा आशियाना शाखा एवं बंधन बैंक गोमती नगर में संचालित कर रखी है | आरोप है कि स्नैपडील माल प्लेटफार्म द्वारा गलत सूचना देकर टेलीग्राम सन्देश किरन राव व स्नैपडील मैनेजर ब्यास ने ठगी किया है | खाताधारक के मुताबिक उनके पास पास टेलीग्राम के द्वारा मैसेज आया था जिसमे बताया गया कि स्नैपडील माल प्लेटफार्म मे टाकस खेल कर कमीशन मिलेगा शुरुआत में दो सौ रूपये की मांग की और टास्क दिया जिसके बाद यूपीए द्वारा 778 रूपये की मांग की इस तरह टास्क की रकम बढ़ाते रहे | खाताधारक ने जब टास्क खेलने से मना किया और अपने पैसे वापस मांगे तो उत्तर में कहा गया कि टास्क करना पड़ेगा तभी पैसा कमीशन के साथ वापस होगा जिसके बाद पीड़िता ने कई बार में कुल दो लाख अस्सी हजार रूपये यूपीए द्वारा ट्रांसफर कर दिए इसके बावजूद
वह लोग नब्बे हजार की मांग करते रहे | जब पीड़िता ने कहा कि वह टास्क कैंसिल करना चाहती है तो एक लाख रूपये की मांग करने लगे और कहा कि यह रकम देने के बाद ही पैसा वापस मिलेगा | जिसपर पीड़िता ने अपने को ठगे जाने का एहसास होने पर पीजीआई थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
