खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
कदौरा। कोर्ट के आदेश की लगातार अवहेलना करना डाक विभाग के जिम्मेदारों को उस समय महंगा पड़ गया। जब कोर्ट ने सख्ती से आदेश देते हुए पुलिस द्वारा कदौरा डाकघर खाली कराया।
कस्बा के सब्जी बाजार के समीप डाक घर का कार्यालय है। जो बीते कई दशक पहले बबीना निवासी एक व्यक्ति से किराए पर भवन लेकर डाक विभाग द्वारा अपना कार्यालय बनाया गया था। तबसे लेकर लगातार डाकघर वही संचालित हो रह था। करीब एक दशक से भवन स्वामी द्वारा डाक विभाग के अधिकारियों से भवन खाली करने को कहा जा रहा था। लेकिन विभाग की नियत खराब होते देख अजीत कुमार निगम निवासी बबीना द्वारा सिविल न्यायालय कालपी में मुकदमा
करते हुए भवन खाली कराने की गुहार लगाई। तब से तारीख दर तारीख के बाद आखिर निर्णय का समय आया और कोर्ट में आदेश पारित कर डाक घर के जिम्मेदारों को भवन खाली करने का आदेश पारित कर दिया। लेकिन डाक विभाग के जिम्मेदारों ने बार बार कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की गई। शनिवार को कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम के साथ कदौरा पुलिस ने संचालित डाक घर से सामान हटवा दिया। साथ ही जिम्मेदारों पर कार्यवाही के संकेत दिए है। पोस्ट मास्टर संजीव कुमार ने कहा कि सामान को हटवा लिया है,दूसरा भवन न मिलने के कारण देरी हो रही थी।
