Breaking News

होली परिक्रमा मेला आने में चंद दिन नही हटा कस्बा मिश्रित का अवैध अतिक्रमण

 

खबर दृष्टिकोण

सुदीप मिश्रा

मिश्रित/ सीतापुर । बीते 11 मार्च से महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित का विश्व विख्यात 84 कोशीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला शुरू हो चुका है । जो प्रथम पड़ाव कोरौना से गोमती नदी पार करके जनपद हरदोई में पड़ने वाले पड़ाव स्थलों का भ्रमण और रैन बसेरा कर रहा है । वहां के चार पड़ावो का भ्रमण करने के बाद 16 मार्च को पुनः गोमती नदी पार करते हुए जनपद सीतापुर के देवगवां पड़ाव स्थल को आ जाएगा । एकादशी तिथि को यह परिक्रमा महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित को आ जाएगा । यहां लाखों की संख्या में परिक्रमार्थी स्थानीय पड़ाव स्थलों पर पांच दिनों तक रात्रि विश्राम करते हुए पवित्र दधीचि कुंड तीर्थ में स्नान करके मिश्रित नगर की पंच कोसी परिक्रमा के साथ ही महर्षि दधीचि आश्रम की नित्य प्रति परिक्रमा करते है । परन्तु कस्बा मिश्रित में पड़ाव स्थलों पर अवैध अतिक्रमण होने के कारण इन परिक्रमार्थियो को रात्रि विश्राम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है । आपको बता दें कि सीतापुर हरदोई मार्ग के पूरब पड़ाव स्थल पर लकड़ी के फर्नीचर व्यवसाइयों ने अपनी दुकाने लगाकर स्थाई अवैध अतिक्रमण कर लिया है । उपजिलाधिकारी आवास से लेकर तहसील के मुख्य द्वार तक डेरी व्यवसाई व सब्जी दुकानदार , जनरल मर्चेन्ट आदि दुकानदारों ने स्थाई दुकाने लगाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया है । तहसील चौराहा के पश्चिम होटल व्यापारियों ने स्थाई दुकाने बनाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया है । इस तरह से नहर चौराहा , परसौली चौराहा , धर्मशाला चौराहा , मछरेहटा तिराहा , आदि सभी मार्गों के किनारे अवैध अतिक्रमण किया गया है । प्रत्येक वर्ष परिक्रमा मेला आने से पहले नगर पालिका व तहसील प्रशासन के सहयोग से यह अवैध अतिक्रमण हटवाया जाता था । परन्तु इस बार किसी अधिकारी द्वारा नगर का अवैध अतिक्रमण नही हटवाया गया है । जिससे यहां पर आने वाले लाखों परिक्रमार्थियों को कठिनाइयों का समाना करना पड़ सकता है ।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!