Breaking News

विकासखण्ड मिश्रित में आवास लाभार्थियों को वितरित की चाबी 

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित/ सीतापुर । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत में चयनित आवास लाभार्थियों को आज जहां खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए । वहीं पहले की सूची में चयनित आवास निर्माण करा चुके लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौप कर उनके आवास में गृह प्रवेश करने का अनुरोध किया गया । बताते चलें विकास खंड मिश्रित की ग्राम पंचायत कुतुबनगर के 12 लाभार्थी अटवा के चार लाभार्थी तथा जसरथपुर के 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी सौंपी गई । इसके अलावा जो लाभार्थी आवास योजना में चयनित किए गए हैं । उनका आवास निर्माण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित प्रमाण पत्र बांटे गए । साथ ही कार्यक्रम में मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया है कि जिन आवास लाभार्थियों का चयन हुआ है । उनके खाते में आज ही धनराशि आवास निर्माण कार्य के लिए भेजी जाएगी । जिससे वह लोग अपना आवास निर्मित करा सके । इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी नीलकमल पांडेय , सचिव धीरेंद्र गुप्ता , सचिव अमित चतुर्वेदी , प्रशांत सिंह हरीश कुमार और राम लखन वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे , सचिव संजीव कुमार ने कार्यक्रम में भाग लेना मुनासिब नहीं समझा । और ब्लाक कार्यालय परिसर से लेकर गेट के बाहर बनी कैंटीन तक ही चक्कर लगाते रहे । जिससे यह स्पष्ट होता है । कि इस ग्राम पंचायत सचिव को अपने उच्च अधिकारियों की और शासन के निर्देशों की कोई अहमियत नहीं है । फिर भी पता नहीं क्यों इस निरंकुश पंचायत सचिव पर कार्यवाही करने से खंड विकास अधिकारी कतरा रहे हैं ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!