खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित/ सीतापुर।आगामी 22 जनवरी को राम जन्म भूमि अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन आज नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक धार्मिक अनुष्ठानों की धूम मची रही । सायं होते ही शहर से लेकर देहात इलाके दीपों की रोसनी से जगमगा उठे । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत मुड़ियारा प्रधान प्रतिनिधि राजन मिश्र ने गांव के सिव मंदिर में रामचरित मानस का पाठ कराकर ग्राम पंचायत के सभी बुजुर्गों का माल्यार्पण करते हुए ऊनी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । कथा की पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन करके सभी को प्रसाद वितरित किया । और सायं ग्राम पंचायत में विशाल दीप दान कराकर दीवाली मनाई । ग्राम पंचायत भिखनापुर में प्रधान प्रतिनिधि अमित त्रिपाठी व्दारा राम जानकी और आशुतोष शिव मूर्तियों की मंदिर में स्थापना कराकर बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया । सायं भब्य दीप जलाकर दीवाली मनाई ।कस्बा मिश्रित की कोतवाली में स्थित कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने सुन्दर कांड का पाठ कराकर सभी को प्रसाद वितरित किया । महर्षि दधीचि मंदिर व तीर्थ पर मंदिर पुजारी राहुल शर्मा व्दारा राम जी की आरती का आयोजन किया । लोगों ने सैकड़ो दीपों से तीर्थ परिसर को रोशन कर दिया । इस तरह से कस्बा मिश्रित से लेकर ग्रामीण इलाकों तक धार्मिक कार्यक्रमों की धूम बनी रही । सायं होते ही नगर और देहात इलाके लाइटो और दीपों की रोशनी से जगमगा उठे ।