खबर दृष्टिकोण संवाद
कुशीनगर। सोमवार को जनपद के अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बीते 7 अक्टूबर को पडरौना छावनी में हुए घटना क्रम में निर्दोषों की रिहाई को लेकर जिला अधिकारी कुशीनगर को ज्ञापन दिया गया।
अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अजीमुल्ला अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रत्याशी पडरौना विधानसभा मोहम्मद जहीरूद्दीन, जिला महासचिव स्वामीनाथ यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पलटन यादव पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जाहिद कुरैशी ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण सिंह रमजान अली जिला सचिव, अशोक सिंह जिला महासचिव, राजू प्रसाद, रेहान खान, आमिर खान, युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता सम्राट सिंह पूर्व रामकोला विधानसभा प्रभारी सरोज गौतम, मंजूर अली, न्याय पंचायत अध्यक्ष मुर्तुजा अंसारी, जगनारायण प्रसाद, आदित्य सिंह आदि पदाधिकारी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया है।
कांग्रेस पार्टी के द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग कहा गया है कि बीते 7 अक्टूबर 2024 को पडरौना के छावनी में जा रहे मूर्ति जुलूस के दौरान बज रहे आपत्तिजनक गाने पर स्थानीय कुछ लड़कों द्वारा आपत्ति किए जाने के कारण हुए विवाद में निर्दोष लोगों को भी जो कि घटना में सम्मिलित नहीं थे, को गिरफ्तार किया गया है। यहां तक कि महिलाओं को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है जिन्हे उस घटना से कोई लेना देना नहीं है। उनमें एक महिला के 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें एक साल का दूध पीने वाला बच्चा है। उन बच्चों की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है। मानवीय संवेदना के आधार पर महिलाओं को रिहा किया जाए व घटनास्थल के वीडियो एवं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज उपलब्ध है। कांग्रेस पार्टी द्वारा यह मांग की गई कि कैमरे फुटेज के अनुसार जो घटना में सम्मिलित नहीं है बावजूद उन्हें जेल भेज दिया गया है। उनके नाम तफसीस के दौरान निकाले जाएं तथा अज्ञात के नाम पर अन्य निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई न की जाए।