सामाजिक जनकल्याण सेवा समिति ने किया दरोगा अनूप मिश्रा का सम्मान
ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष / 112- ROIP प्रभारी के रूप में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को सम्मानित करके अभिनंदन किया गया, समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अनूप मिश्रा के सामाजिक सेवा कार्यों की सराहना की गई। मुख्य संरक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा द्वारा पुलिस की ड्यूटी को बाखूबी निभाने के साथ साथ जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और मिशन ग्रीन एंड क्लीन के जरिये उन्नाव को सुंदर स्वच्छ हरा भरा बनाने के लिये सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर बैठक में शामिल समिति के के सदस्यों और सभ्रांत लोगों ने कभी कभी 112 पर फोन लाइन व्यस्त होने की वजह से , जल्द संपर्क न होने पर और आज कल चोरो के कारण या किसी अप्रिय घटना के कारण तत्काल पुलिस को कैसे सूचित करने के प्रशन पर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने बताया की किसी को पुलिस को किसी सूचना को देकर तुरंत मदद की जरूरत हो तो आप पुलिस कंट्रोल रूम के 9454417447 नंबर 0515 2820368 पर काल करे उन्नाव जनपद पुलिस आपकी सेवा में आपके बताये स्थान पर तुरंत पहुँच कर आपकी मदद मे खड़ी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग किसी अप्रिय घटना या आकस्मिक दुर्घटना की विषम परिस्थितियों में इन नंबर पर सूचना देकर उन्नाव पुलिस की प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति की बैठक सिविल लाइन स्थित मुख्य संरक्षक अनुराग अवस्थी के आवास पर संपन्न हुई। उक्त बैठक में आगामी 26 अक्टूबर को आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह और 24 वें धनुष यज्ञ महोत्सव की रूप रेखा तय की गयी और कार्यक्रम में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग अवस्थी द्वारा संयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी और संचालन समिति महामंत्री धर्मेन्द्र सोनी ने किया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक शैलेंद्र दीक्षित, योगेंश पांडेय, अनूप मिश्रा अपूर्व ( सब इंस्पेक्टर ) , ओम शंकर शुक्ल, सुरेश दिवेदी अधिवक्ता, प्रमोद शर्मा , शैलू शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता, राजू दिवेदी,आदित्य मिश्रा, शैलेंद्र पांडेय, हिमांशु ,अजीत श्रीवास्तव ,आयुष मिश्रा,बीना पटेल,नितेश सैनी,अतुल अवस्थी,राधे श्याम मिश्रा सहित समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।