खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। रसूखदारों की मनमानी के आगे कर्तव्य निष्ठ व तेज तर्रार जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेश भी बौने साबित हो रहे हैं। जिलाधिकारी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए रसूखदार नो पार्किंग में वाहन खड़े कर रहे हैं और बात-बात पर आम जनता का चालान काटने वाली ट्रैफिक पुलिस तमाशबीन बनकर रसूखदारों को नियमों का उल्लंघन करते देख रही है। जनपद मुख्यालय पर सिविल कोर्ट, रजिस्ट्री दफ़्तर व तहसील परिसर के बाहर सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या से नगरवासियों को निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने हाल ही में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था करायी है। जिलाधिकारी बाराबंकी ने पार्किंग में वाहन न खड़ा कर सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई के लिए नगर कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश भी दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशों का कुछ दिनों तक
नगर कोतवाली पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती से पालन कराया गया। जिससे आम जनता को जाम की समस्या से निजात भी मिली। लेकिन मुख्यमंत्री के जनपद आगमन और कार्यक्रम के बाद से ही रसूखदारों द्वारा बीच सड़क वाहन खड़ा कर जिलाधिकारी के आदेशों को मुंह चिढ़ाया जा रहा है। सड़क पर बेतरतीब खड़े इन वाहनों से जहाँ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है वही राहगीरों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। बीच सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले रसूखदारों के सामने नगर कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस दोनों ही लाचार नज़र आ रही हैं।