खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में कृषि एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगणों के साथ ही विभिन्न विकास खण्डों के किसान एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम जिला कृषि अधिकारी, द्वारा उपस्थित समस्त किसान एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये अवगत कराया गया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा वर्तमान समय में फसलों में लगने वाले कीट रोंगों के बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जिला उद्याान अधिकारी द्वारा मशरूम उत्पादन के विषय में जानकारी दी गयी, जिससे किसान भाई अधिक लाभ अर्जित कर सकते है।
बैठक में अधिकांश शिकायतें विद्युत विभाग से सम्बन्धित थी। अध्यक्ष को उप कृषि निदेशक द्वारा गत माह के किसान दिवस की बैठक में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति से अवगत कराया गया, जिसमें 14 शिकायतों के सापेक्ष 11 शिकायतों का निस्तारण हो पाया था। अध्यक्ष द्वारा किसान भाइयों के स्तर से प्राप्त शिकायतों को सुना गया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया व सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त बैठक समापन की घोषणा की गयी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला कृषि अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।