Breaking News

टीईटी परीक्षा आज, व्यवस्था चाक चौबंद परीक्षा पारदर्शी कराने को प्रशासन अलर्ट

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

उरई (जालौन)। शासन ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आज होनी है। जिसको लेकर व्यवस्था दुरुस्त की गईं हैं।
और निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा कार्य से जुड़ने वाले केंद्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को बिना स्मार्टफोन ड्यूटी करने का निर्देश जारी हैं। (टीईटी) के लिए जिले में 35 केंद्र बनाए गए हैं। आज दो पालियों में होने वाली परीक्षा में प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। सीसी टीवी कैमरा, कोविड हेल्प डेस्क,एम्बुलेंस की उपलब्धता व अन्य सुविधाओं को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा में कुल 28809 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 35 केंद्रों पर कुल 17198 परीक्षार्थी तो उच्च प्राथमिक स्तर की दूसरी पाली में 24 केंद्रों पर कुल 11611 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
बॉक्स..
परीक्षा अबधि में होगी वीडियो ग्राफि शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूरे परीक्षा अवधि में वीडियोग्राफी कराई जाएगी, सेंटर के मुख्य द्वार पर भी कैमरा रहेगा। इसके अलावा 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 70 पर्यवेक्षक 7 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 3 जोनल मैजिस्ट्रेट 858 कक्ष निरीक्षक केंद्र व्यवस्थापक, अध्यापक, सहित लगभग 35 केंद्रों पर 2000 कर्मचारी परीक्षा में नजर रक्खेंगे।
बॉक्स
मुफ्त यात्रा कर सकेंगे परीक्षार्थी
टीईटी अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज में आज और कल के बीच यात्रा मुफ्त रहेगी। जिसके लिए अभ्यर्थियों को अपने पहचान पत्र और एडमिट कार्ड की प्रति प्रमाणित कर कंडक्टर को देनी होगी और उन्हें अपना सेंटर बताना होगा जिससे वह मुफ्त यात्रा कर सकें जिसके लिए कंडक्टर को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं यह बात रोडवेज के एआरएम केसरी नंदन चौधरी ने कहीं।
बॉक्स…
ये रहेगा टाइम
● 10:00 से 12:30 बजे तक प्रथम पाली में 35 सेंटर
● 02:30 से शाम 05 बजे 24 सेंटर पर द्वितीय पाली
इनसेट…
ये बातें रक्खे ध्यान में
1. प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के साथ अंतिम वर्ष की मूल अंक तालिका की प्रति या उसी संस्था द्वारा प्रमाणित प्रति लेकर पहुंचे।
2. परीक्षा से 30 मिनट पहले 9:30 तक हर हाल में सेंटर पर पहुंचे।
3. अभ्यर्थी बिना मास्क के न जाये
4. मोबाइल फोन पर प्रतिबंध रहेग।।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!