मोहनलालगंज।निगोहां थाना के शेखनखेड़ा गांव के बाहर एक पेड़ में दुपट्टे के सहारे संदिग्ध हालातपत्नी ने फंदे से लटती मिली विवाहिता के शव का दूसरे दिन बुधवार को पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पैनल टीम ने शाम 6 बजे के बाद से शुरू किया। वही पीएम हाउस में मौजूद मृतका की मां ने बेटी के पति पर आशंका जताते हुए बताया की पति उनकी बेटी पर शक करता था और घटना के बाद से ही पति देखने तक नही आया।विवाहिता ने पीएम में मौत का कारण हैगिंग आने से हत्या की अटकलो पर विराम लग गया है,डाक्टरो ने जांच के विसरा भी सुरक्षित किया है।ज्ञात हो उन्नाव जनपद के असोहा के हरिनामखेड़ा गांव निवासी किसान केशवलाल उर्फ केदार ने बेटी सोनम रावत का
विवाह निगोहां के हुलासखेड़ा के अखिलेश के साथ 12जुलाई को किया था। लेकिन बेटी की विदाई नही की थी.रविवार की सुबह 11बजे विवाहिता बेटी सोनम गांव के टेलर के यहाँ कपड़े सिलवाने की बात कहकर साइकिल लेकर घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नही लौटी थी,जिसके बाद लापता बेटी की तलाश शुरू करते हुये टेलर के घर पहुंचकर जानकारी की तो उसने बताया बेटी अपनी किसी सहेली के घर जाने की बात कह रही थी। वहीं बेटी की साइकिल पास के गांव चंदन खेड़ा गांव में खड़ी मिली थी। बेटी के लापता होने और अपहण होने की आशंका जताते हुए असोहा थाने पर शिकयत की गई थी।
वहीं मगंलवार को निगोहां के शेखनखेड़ा गांव के बाहर स्थित मोबाइल टावर के पास झाड़ियो के बीच लगे पेड़ में दूपट्टे के सहारे विवाहिता सोनम का शव लटकता मिला निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इएस दौरान परिवारीजनों ने बेटी का अपहरण और हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई थी।हालाकि बुद्ववार को मृतक विवाहिता के शव के पोस्टमार्टम के बाद डाक्टरो ने मौत का कारण हैगिंग बताये हुये जांच के लिये विसरा सुरक्षित किया है।पीड़ित परिजनो ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुये कार्यवाही के लिये असोहा थाने में तहरीर दी है।
पत्नी की मौत की सूचना के बाद भी नही पहुंचा पति….
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मां ने बताया कि सूचना देंने के बाद भी घटनास्थल व पोस्टमार्टम हाउस में बेटी का पति मौके पर नही आया।बताया की 10 दिन पूर्व पति ने उसकी बेटी को मोबाइल फोन दिया था पति उसकी बेटी पर शक करता था बछरांवा के किसी लड़के से वो बात करती है इस शक की वजह से पति ने बीते पांच दिन पूर्व बेटी से मोबाइल फोन वापस ले लिया जिसको लेकर शक है कि बेटी का पति ही उसकी बेटी के साथ गलत काम करने के बाद हत्या की है।