खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता
बाराबंकी। शिवसेना यूबीटी जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने आज लोधेश्वर महादेवा मंदिर के गुम हुए शिखर के कलश की स्थापना की मांग को लेकर एक पत्र जिलाधिकारी बाराबंकी कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गुरु सहाय निगम को सौंपा और कार्यवाही व रिसीवर को हटाने की मांग की। शिकायती पत्र में मनोज मिश्र विद्रोही ने कहा है कि लोधेश्वर महादेवा स्थित श्री लोधेश्वर महादेव के मन्दिर का कलश काफी समय से गुम है और इसे पुनः स्थापित नही किया गया है इस घटना को लेकर शिवभक्तों में रोष है और भक्तगण मन्दिर के गुम्बद पर मन्दिर के प्रतीक कलश को न देखकर दुखी होकर अशुभता के लिए प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं। मन्दिर के रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी का कहना है कि मन्दिर व्यवस्थापक के पिता की तबियत खराब है, इस कारण कलश स्थापित नही हो पा रहा। मन्दिर की देख रेख के लिए उच्च न्यायालय ने श्री हरिप्रसाद को रिसीवर नियुक्त किया है। व्यवस्थापक नामक पद का कोई किसी को दायित्व नहीं दिया गया है। मन्दिर के रिसीवर अक्षम व्यक्ति है और कोई ठोस निर्णय नही ले पाते हैं। इस घटना के बाद यह सर्व विदित हो चुका है इसलिए कलश स्थापित करवाने का कष्ट कर मंदिर के अक्षम अशुभ कारी रिसीवर को हटवाऐ जाने की कार्यवाही करें।