शहीद पथ, निलमथा अंडर पास की घटना।
डीसीएम सीज,चालक हिरासत में, पूछ ताछ जारी।
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। अमर शहीद पथ पर रविवार रात करीब साढ़े दस बजे गुजर रही मुख्यमंत्री की फ्लीट की सुरक्षा व्यवस्था घोर लापरवाही नजर आई |शहीद पथ पर बने सर्विस लेन के कट पर सुरक्षा चाक चौबंद नहीं थी,जिसका फायदा उठाकर निलमथा अंडर पास से डीसीएम ने शहीद पथ पर घुसने का प्रयास किया, लेकिन फ्लीट की सुरक्षा में चल रही इंटर सेप्टर की टीम ने उसे शहीद पथ पर घुसने से पहले ही रोक लिया,जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस ने डीसीएम को सीज कर, आरोपी चालक का मेडिकल कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसीएम चालक सेवाराम निवासी सेवई पीजीआई लखनऊ ने पूछ ताछ में बताया कि वह बस्ती जिले के हरैया में सामान उतार कर किसान पथ के रास्ते उतरा था और सेवई स्थित घर गया था, वहां उसने शराब पी थी।उसके बाद वह ट्रांसपोर्ट नगर जाने के लिए निकला था,उसने अवध विहार योजना के रास्ते शहीद पथ चढ़ने की कोशिश की तो उसे रोक दिया गया था,वह नशे में था वह निलमथा की तरफ से ऊपर चढ़ गया, और इन्टर सेप्टर टीम ने पकड़ लिया गया। पुलिस ने डीसीएम सीज कर चालक के खिलाफ शान्ति भंग की धारा में कार्रवाई की है।