प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार।
खबर दृष्टिकोण
सिधौली/सीतापुर । तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में मिशन शक्ति के अंतर्गत स्कूल की छात्राओं को जागरूक किया गया। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की पहल पर प्रदेश भर में चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान के क्रम में आज सिधौली विकासखंड के ग्राम मुकीमपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा वर्मा सहायक अध्यापिका सुमिता श्रीवस्तव व रिमझिम चटर्जी ने संयुक्त रूप से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को उपहार वितरित किया। प्रधानाध्यापिका आशा वर्मा ने सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति,नारी सुरक्षा,नारी सम्मान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं एवं महिलाओं को अपराधों में तत्काल कार्रवाई के तहत 1090,112 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई बच्चों को गुड टच बेड टच ,बाल अपराध, साइबर क्राइम आदि विषयों पर भी जानकारी दी गई। इस मौके पर सहायक अध्यापिका सुमिता श्रीवस्तव, रिमझिम चटर्जी, शिक्षामित्र सुरेश कुमार ललिता देवी मौजूद रहे ।