खबर दृष्टिकोण
मिश्रित सीतापुर । विकास क्षेत्र मिश्रित की ग्राम पंचायत इमलिया से होकर गुजरने वाली पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर गाटा संख्या 997 में खोला जा रहा मुर्गी पोल्ट्री फार्म व अंडा फैक्ट्री के विरोध में उत्पन्न होने वाली गंदगी का विरोध करते हुए एक सैकड़ा तक से अधिक ग्रामीणों ने तहसील के उपजिलाधिकारी पंकज कुमार सक्सेना को कार्यवाही के लिए एक ज्ञापन सौंपा है । जबकि उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों की फरियाद पर कोई उचित कार्यवाही करने के बजाय पुलिस व अन्य अधिकारियों को पत्र भेजने की बात कह कर ग्रामीणों को टरकाते हुए चलता कर दिया है । उपजिलाधिकारी के ज्ञापन सौंपने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव इमलिया से होकर 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग निकलता है । जिस पर अति प्राचीन बद्री केदारनाथ शिव मंदिर भी स्थित है । इस फैक्ट्री से फैलने वाली गंदगी से ग्रामीण भयंकर बीमारियों की चपेट में भी आ जाएंगे । यद्यपि मंदिर की 200 मीटर की दूरी तक मीट मांस व मादक पदार्थों की बिक्री को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित किया गया है । फिर भी ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी का टालू रवैया उनके कर्तव्य निष्ठा को भी संदेह के कटघरे में खड़ा कर रहा है । जिसकी तरफ प्रदेश शासन और जिला प्रशासन को इस दिशा में गंभीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है । ताकि ग्रामीण और धर्मावलंबियों का आक्रोश आने वाले दिनों में प्रशासन के लिए अच्छी खासी मुसीबत पैदा कर सकता है । परिक्रमा के दौरान फाल्गुन मांस में आने वाले परिक्रमार्थी संत , महंत तथा नागा साधू , सन्यासी , मठाधीश , पीठाधीश प्रशासन को नाको चने जमाने पर इस धर्म क्षेत्र के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरोध में मजबूर कर सकते हैं ।
