खबर दृष्टि कोण जालौन
कोंच
*कोंच(जालौन)* नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा डीएम को ज्ञापन देकर समस्याएं निदान की बात कहीं गयी है नगर पालिका मे आये डीएम राजेश कुमार पांडेय को नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी की अगुवाई मे ज्ञापन दिया इस ज्ञापन मे अवगत कराया गया है की नगर की सीबर की व्यवस्था खराब है नगर के अंदर भारी बड़े वाहनो का अंदर प्रवेश प्रवेश हेतु समय निर्धारित किया जावे नगर मे लीकेज पानी की लाइनो के कारण गन्दा पानी आ रहा है नगर की ओर आने वाले रास्ते मे पड़ने वाला घुसिया नहर पुल है जिस पर बाहर से आने वाले लोगो को पुल व नहर न दिखाई देने की स्थिति मे कई, बार दुर्घटनाएं हो जाती है उस पुल पर बाउंड्री बाल/ रोका दिवाल बनवाने की व्यवस्था करे ताकि आम राहगीर दुर्घटना से बच सके पिंडारी रोड पर पेट्रोल पम्प से लेकर महंत नगर तिराहे तक काशीराम कालोनी से धनुताल तक जीर्ण शीर्ण रोड का डामरी करण नये तरीके से कराया जावे उन्होंने डीएम से समस्या ओं के समाधान की जनहित मे मांग की है इस अवसर पर आवेश जाटव सभासद नगर पालिका अजय बरार ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू यागिक श्री नारायण दीक्षित लकी दुबे राम नरेश त्रिपाठी सुधीर कुमार नवल किशोर जाटव एडवोकेट पूश्कर नाथ काजी जाहिद अली केलाश यादव बुध सिंह प्रदीप गाँधी सहित कई पार्टी जन मौजूद रहे