लखनऊ, । सहायक अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (टीईटी) का पेपर लीक होने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वांछित चल रहे आरोपित डाक्टर संतोष चौरसिया को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर एसटीएफ पेपर लीक कराने वाले राहुल मिश्रा समेत कई और आरोपितों की तलाश भी कर रही है। गिरोह परीक्षा के करीब एक माह पूर्व ही सक्रिय हो गए थे। एसटीएफ की जांच में सामने आए इस तथ्य की तस्दीक संतोष ने भी की है। एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में कौशांबी में दर्ज मुकदमे के तहत आगरा के ग्राम पुरा नहरौली निवासी डा.संतोष की गिरफ्तारी कर उसे कौशांबी पुलिस के सिपुर्द कर दिया है। एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के अनुसार कौशांबी के थाना कोखराज में धोखाधड़ी व सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम समेत अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे संतोष चौरसिया को लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र से पकड़ा गया। पूर्व में एसटीएफ ने कौशांबी में पेपर लीक मामले में 28 नवंबर को आरोपित रोशन सिंह पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसी मामले में दो दिसंबर को उसका साथी देव प्रकाश पांडेय भी पकड़ा गया था, जबकि संतोष चौरसिया वांछित चल रहा था।एडीजी ने बताया कि संतोष ने वर्ष 2007 में दिल्ली के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। जबकि वह वर्ष 2003 से ही साल्वर की मदद से प्रतीयोगी परीक्षाओं में सेंध लगाने के धंधे में लिप्त था। संतोष ने पूछताछ में वर्ष 2004 में मध्य प्रदेश पीएमटी में साल्वर की मदद से दो अभ्यर्थियों का चयन कराने की बात भी स्वीकार की है। इस मामले में उसके विरुद्ध ग्वालियर के विजयनगर थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही बहचुर्चित व्यापम घोटाले में भी संतोष आरोपित रहा है। इस घोटाले में उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश में छह मुकदमे दर्ज हैं और वह वर्ष 2006 से 2018 के मध्य कई बार जेल भी जा चुका है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …