प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़- चढ़ कर लिया हिस्सा प्रधानाचार्य ने बच्चों की सरहाना
खबर दृष्टिकोण संवाददता इकराम खान
गुलावठी लाॅरेन्स अकादमी के प्रागंण में ‘निशानेबाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वही स्कूल निर्देशक शोएब मेवाती, प्रबन्धक सहीमुद्दीन मेवाती, प्रधानाचार्या सतपाल कौर द्वारा ‘निशानेबाजी प्रतियोगिता’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन और विजय प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को हार्दिक बधाईयाँ दी निशानेबाज प्रतियोगिता’ BBSSM सीनियर सेकेडरी मेरठ में आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता IIIrd ‘आनन्द प्रकाश अग्रवाल की याद में दिनांक 27 से 30 मई तक कराई गई इस प्रतियोगिता में 40 + स्कूल व 20 + मान्यता प्राप्त शूटिंग अकादमी’ से लगभग 550 बच्चों ने भाग लिया जिसमें bलाॅरेन्स अकादमी गुलावठी के बच्चे विजेता रहे जिसमें- द्वितीय स्थान हर्षित यादव, व तृतीय स्थान – विराट चैधरी ने अपने वर्ग में स्थान प्राप्त किया इसमें यशराज सिंघल’ व ‘हर्षित एवं विराट’ ने टीम (ग्रुप) में तृतीय स्थान प्राप्त किया वही तलहा राणा ने अपने वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा शौर्य, स्पर्श, हर्षित ने अच्छा प्रदर्शन किया 10 मीटर एयर पिस्टर में ख्याति, मानवी, कृतिका ने टीम में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुमताज, अरहान ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। जिसका र्मागदर्शन शूटिंग कोच हेमा तोमर ने किया अन्त में प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि आपकी लगन अनुशासन और निरंतर अभ्यास ने यह सफलता दिलाई है यह केवल आपकी व्यक्तिगत जीत नहीं बल्कि हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
