खबर दृष्टि कोण जालौन
*कोंच(जालौन)* बार संघ कोंच के द्वारा एक काव्य गोष्ठी तहसील स्थित विजय वरादारी सभागार मे हुई इस काव्य गोष्ठी मे मुख्य अतिथि न्यायिक अधिकारी उलेमा शहनबाज एसडीएम ज्योति सिंह सी ओ अर्चना सिंह तहसीलदार वीपी गुप्ता बार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद निरंजन दीनानाथ निरंजन मंचस्थ रहे इस काव्य गोष्ठी मे भास्कर सिंह माणिक ने कहा- कितने लम्बे हो गये अब विकास के पाँव दिल्ली, से हाथी चला चूहा पहुंचा गाँव ऋतु चतुर्वेदी ने कहा-रिश्ते के कच्चे धागो मे प्रेम बढ़ा ही पक्का है बोला केसे किसमे किस की यादों को रकखा है ओंकार नाथ पाठक एडवोकेट ने कहा-लोक तन्त्र क्या है ये जनाब मत पुंछीये अपने संगीत का जबाब धीरेंद्र सिंह धीर डबरा ने पढा-सत्य सृजन होता की झूठ का बतावरण हम क्या करे अशोक सूर्य बेंगलोर ने कहा-छुये है कैसे मे लाचार मारकर ऐसी कठिन कुठार क्यो किया निज पैरो पर बार अंदर हो कर ये हाहाकार इस अवसर पर अरुण बाजपेयी दर्शन संतोष आदि ने अपनी अपनी रचनाएँ पड़ी इस अवसर पर अतिथियों ने आये हुये कवियो को प्रमाण पत्र देकर अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया इस दोरान संतोष अग्रवाल अमित मिश्र नवल किशोर जाटव के बी निरंजन ओपी अग्रवाल संतोष खरे जितेंद्र पांडेय विश्वभर दयाल जाटव राजेंद्र निगम सत्यार्थ पाठक संतोष नायक चन्द्र भान सिंह शशि कांत सोनी के के श्रीवास्तव राम शरण कुशवाहा सोकत अली अमित खरे हल्के सिंह बघेल कुलदीप सोनिकिया और अनंत पाल सिंह यादव सहित कई वलील मुंशी मौजूद रहे