खबर दृष्टिकोण वसीम खाँन
हापुड भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत संगठन की एक मासिक बैठक जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय हापुड़ पर हुई। जिसमें प्रमुख रूप से निम्न मुद्दों को पंचायत में ज्ञापन के माध्यम से दर्शाया गया जो निम्न प्रकार है हापुड़ की धौलाना तहसील के गांव हाबल की ग्राम समाज की 3.5 बीघा जमीन अधिकारियो की सांठ गांठ के चलते गाजियाबाद के एक भू-माफिया के द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर उसकी ईंटों से बाउंड्री कर ली गई है गांव वालों का कहना है यह जमीन गांव हाबल की ग्राम समाज की जमीन है। जिस पर जबरदस्ती भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। उक्त विषय को ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया व उक्त ग्राम समाज की इस जमीन को कब्जा मुक्त करा कर किसी सार्वजनिक कार्य हेतु उक्त जमीन को उपयोग में लाया जाए। हापुड़ के गांव चमरी में कुछ समय पहले एक आटा मिल लगा था जो अब कुछ महीनों से आटा तो तैयार नहीं कर रहा है और कुछ समय से उक्त आटा मिल में से कुछ केमिकल जैसी अजीब तरह की दुर्गंध बदबू आ रही है जिससे वहां आसपास के रहने वाले पड़ोसी परिवारों को उस दुर्गंध के आने की वजह से सांस लेने में व वहां के वातावरण में रहने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है उक्त विषय पर ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया और उक्त प्रकरण की जांच के लिए कहा और उस फैक्ट्री आटा मिल को जल्द से जल्द बंद करने के लिए कहा सिम्भावली शुगर मिल ग्रुप के द्वारा किसानों का खुले आम भरपूर शोषण किया जा रहा है इस विषय पर जिले मंडल व प्रदेश का कोई भी अधिकारी ऐसा नहीं है जिसे उक्त विषय की सम्पूर्ण व सटीक जानकारी ना हो । हमने जिलाधिकारी महोदय द्वारा गन्ना आयुक्त लखनऊ को ज्ञापन के माध्यम से बताया है की गन्ना पूर्ति खरीद विनियम द्वितीय संशोधन अधिनियम 2021 व 1953 के अधिनियम के अग्रतर धारा 17 के संशोधन के नियमानुसार गन्ना आयुक्त जिला अधिकारी हापुड को वसूली प्रमाण पत्र जारी करें व नियम उल्लंघन करने के विषय पर सिंभावली शुगर मिल के मालिक को जेल में डालने का काम करें हापुड़ के गांव भमेड़ा के एक किसान व हमारे संगठन के कार्यकर्ता से ककोडी गांव में मौजूद बैंक मेनेजर द्वारा के सी सी के नाम पर लाखों की लूट किसान की जा रही है एक के सी सी के दो दो के सी सी उक्त किसान के नाम चढ़ाकर उक्त किसान से जबरदस्ती उस के सी सी को वसूलने का दबाब बैंक के द्वारा बनाया जा रहा है । जो बिल्कुल ही गलत है उक्त विषय की जानकारी ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को बता दी गई है आशा है जिलाधिकारी महोदय उक्त विषय की निष्पक्ष जांच कराएंगे वह दोषी बैंक कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत संगठन बैंक के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन करने पर विवश होगा धन्यवाद भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत जिंदाबाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अनिल तालान जिंदाबाद पंचायत में मुख्य मौजूद रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी विनीत त्यागी अपनी समस्त टीम के साथ जिला अध्यक्ष गाजियाबाद आकाश त्यागी रावली , अपनी समस्त टीम के साथ मेरठ मंडल अध्यक्ष शहानवाज खान , अपनी समस्त टीम के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा महासचिव आमिर चौधरी, अपनी समस्त टीम के साथ महिला विंग जिला अध्यक्ष हापुड़ रानी, अपनी समस्त टीम के साथ युवा जिला अध्यक्ष हापुड़ शहजाद हायात, अपनी समस्त के साथ जिला प्रभारी हापुड़ इरसाद सुल्तान, अपनी समस्त टीम के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता कालू चाचा हापुड़, अपनी समस्त टीम के साथ युवा नगर अध्यक्ष हापुड. आदित्य कुमार मौजूद रहे।
