कस्वे के कई इलाको और चोराहो पर जाकर लिया जायजा
खबर दृष्टिकोण जालौन
कोंच
*कोंच(जालौन)* भाई बहिन के अटुट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के निदेशन मे पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार के निर्देश पर आज सोमवार को कोंच कस्वे मे कोंच पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह की अगुवाई मे शाम के समय पैदल गस्त किया गया और कानून व्यवस्था की स्थिति देखी सी ओ अर्चना सिंह आज तहसील तिराहा स्टेट बैंक तिराहा चन्द्र कुआ चौराहा सागर चौकी तिराहा बस स्टैंड इलाका और मार कण्डेश्वर तिराहा के अलावा नगर के बाजार और अन्य जगह पर भी गस्त होता रहा और सड़को पर सावन के इस रक्षाबंधन त्योहार पर वाहनो की भारी भीड़ रही और सड़को और गलियों मे भी त्योहार पर भी काफी चहल पहल दिखाई दी साथ ही मिठाई की दुकानों पर भी भारी भीड़ रही इस पैदल गस्त मे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय एसएसआई अभिलाश मिश्रा दरोगा विपिन दिवेदी अनुराग राजन सुशील कुमार अविनाश वर्मा दीवान राजा भैया सहित कई पुलिस जवान मौजूद रहे