ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ ।गोसाईगंज क्षेत्र के अमेठी के घुसकर गांव में श्री बाबा रामनाथ की कुटिया पर आज 50वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा जिसमें हजारो की संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंचकर बाबा रामनाथ की मजार पर मत्था टेक कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण करेगें।बुद्ववार को बसन्त पंचमी के दिन कुटिया पर वार्षिक मेला समेत कबड्डी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।आयोजन जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी ने बताया श्री बाबा रामनाथ कुटिया पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन विगत 50वर्षो से किया जाता है,सोमवार को बाबा की मजार पर अखंड रामचरित मानस पाठ बैठाया गया है,मगंलवार को दूसरे दिन रामचरित मानस पाठ के समापन पर सांधु-संतो को भोजन कराकर विशाल भंडारा,बुद्ववार को बसन्त पंचमी को बाबा की कुटिया पर वार्षिक मेला व कबड्डी प्रतियोगिता समेत रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।